लालकुआं नगर पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित रायशुमारी कार्यक्रम में चार कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पद के लिए की दावेदारी
लालकुआं। कांग्रेस पार्टी के जिला पर्यवेक्षक गोविंद सिंह कुंजवाल ने लालकुआं आकर नगर पंचायत में अध्यक्ष एवं सभासद के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली, इस दौरान जहां अध्यक्ष पद के लिए चार महिला कार्यकर्ताओं ने दावेदारी की, वही सभासद के लिए भी वार्ड नंबर 7 को छोड़कर सभी वार्डो से दावेदारी हुई है।
नगर के वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित रायशुमारी कार्यक्रम में पहुंचे जिला पर्यवेक्षक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उनकी नब्ज टटोली, उन्होंने आह्वान किया कि टिकट जिस किसी कार्यकर्ता को भी मिलेगा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वह मिलजुल कर उक्त प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाकर पार्टी का फिर से क्षेत्र में परचम लहराये, इस दौरान अध्यक्ष पद पर वार्ड नंबर 6 निवासी फूलपति यादव, वार्ड नंबर एक निवासी बीना परवीन, वार्ड नंबर 5 निवासी रितु चौधरी, और वार्ड नंबर एक निवासी शिल्पी देवी ने आवेदन देते हुए कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी की। जबकि सभासद के लिए वार्ड नंबर 1 से 3 दावेदारों ने दावेदारी की, वार्ड नंबर दो, तीन और चार से एक-एक कार्यकर्ता ने दावेदारी की है, पांच नंबर वार्ड से सबसे अधिक पांच कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त दावेदारी की है। 6 नंबर वार्ड से एक तथा सात नंबर वार्ड से कांग्रेस पार्टी को कोई भी दावेदार नहीं मिल सका। लगभग तीन घंटे चली उक्त रायशुमारी कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं की बात सुनी गई, तथा उनसे सुझाव भी लिए गए, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी जोर देकर कहा कि जनता से जुड़े कार्यकर्ता को ही पार्टी को टिकट देना चाहिए, ताकि फिर से लालकुआं सीट कांग्रेस की झोली में आ सके। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी खजान पांडे, हरेंद्र बोरा, रज्जी बिष्ट, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, गुरदयाल सिंह मेहरा, बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पुष्कर दानू, कुंदन सिंह मेहता, रविशंकर तिवारी, खीमानंद दुम्का, प्रमोद कॉलोनी, बीना जोशी, प्रदीप बथियाल, माया देवी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, सूरज राय, दीपक बत्रा, माजिद अली सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूरन सिंह रजवार ने किया।
फोटो परिचय- कांग्रेस पार्टी के रायशुमारी कार्यक्रम में कार्यकर्ता की सुनते पर्यवेक्षक