उत्तराखण्ड

डीएम कैंप कार्यालय हल्द्वानी में हुवे जनता दरबार में इमलीघाट गौला गेट से ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन के मामले में दिए गये यह निर्देश…………………

हल्द्वानी – 07 दिसम्बर- 2023 –
जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी ने आम जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता के साथ ही लगभग 37 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
श्री चौहान ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याआंे एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में गोविन्द सिह सूर्यवंशी निवासी कुल्यालपूरा वाल्मीकी बस्ती नवाबी रोड ने बताया कि वाल्मीकी बस्ती में नाजायज अवैध कब्जा आपके आदेशों के क्रम में ध्वस्त कर दिया गया है लेकिन दबंगो ंने नालियों पर दोनो तरफ कब्जा कर दिया है उन्होंने अपर जिलाधिकारी से नालियों पर अवैध कब्जा हटाने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कर कब्जा हटाने के निर्देश दिये। विशाल कुमार निवासी राजपुरा ने सीएससी जनसेवा केन्द्र खोलने का अनुरोध किया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अभिलेख प्रस्तुत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में बलवंत सिंह मेहता ने इमलीघाट में ट्रेक्टर का रजिटेशन स्थानान्तरित कराने का अनुरोध किया। जिस अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। नगर निगम स्पोटर्स क्लब हल्द्वानी द्वारा अन्तर्राष्टीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु वित्तीय सहायता का अनुरोध किया।


मीडिया सेन्टर हल्द्वानी 05946-220184

To Top