उत्तराखण्ड

यह गंभीर गड़बड़ी मिलने पर प्रशासन और खनन विभाग ने बरेली रोड के इस स्टोन क्रेशर को किया सीज……….. 2 करोड़ से अधिक का लगाया जुर्माना……….

लालकुआं। खनन एवं राजस्व विभाग ने मोटाहल्दू के सुभाष स्टोन क्रेशर में छापेमारी करते हुए जहां 2 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया, वही स्टोन क्रेशर को सील कर दिया।
खनन विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध खनन की शिकायत पर सुभाष स्टोन इण्डस्ट्रीज मोटाहल्दू में छापेमारी करते हुए अवैध खनन स्थल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जांच टीम ने देखा कि क्रेशर परिसर में अवैध गड्ढे खोदे गये थे, जिसका बारीकी से परीक्षण करने के बाद कार्रवाई की गई। जिसके तहत उत्तराखण्ड खनिज ( अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण ) नियमावली 2021 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 के तहत 2,42,16,192 /- ( दो करोड़ बयालीस लाख सोलह हजार एक सौ बयानबे रुपए की धनराशि का जुर्माना डाला गया। तथा बार-बार अवैध खनन करने के कारण राजस्व विभाग एवं खनन विभाग द्वारा संयुक्त रुप से स्टोन क्रेशर के कन्ट्रोल रूम को सील बन्दी की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्रवाई के दौरान खनन विभाग के खनिज मुहर्रिर विक्रम रौतेला, सर्वेक्षक विनोद बाराकोटी और नायाब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी का नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के इस क्षेत्र में मनाया जन्मदिन……………… देखें वीडियो……………….
To Top