लालकुआं। यहां निकटवर्ती क्षेत्र लाइन पार संजयनगर वासियों की आयोजित बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी इमरान खान को संजयनगर स्वच्छता समिति का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी उन्हें दी गई।
लाइन पार संजय नगर के निवासियों ने बैठक का आयोजन करते हुए क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले समाजसेवी इमरान खान को संजय नगर स्वच्छता समिति का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए उनसे अपेक्षा की कि वह क्षेत्र में व्यापक स्तर पर नगर पंचायत लालकुआं से तालमेल बनाकर स्वच्छता अभियान चलाएंगे, तथा डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे, इस अवसर पर इमरान खान ने कहा कि संजय नगर लाइन पार क्षेत्र को लालकुआं नगर की सबसे स्वच्छ कॉलोनी बनाने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं, जिसे वह हर हाल में पूरा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमजद खान एवं संचालन जफर हुसैन ने किया। बैठक में आरिफ साह, नहीम साह, अला उदीन खान, शेर अली,
अफजाल अंसारी, जफर अंसारी, मोहम्मद उमर अंसारी, सोहेल अंसारी, मोहम्मद हसन अंसारी, असलम खान, मेसर खान, इसरार खान, मुईन आलम अंसारी, राजू खान, दिलशाद अली, सलीम कुरैशी, सुनील सक्सेना, दीपक कश्यप, आलोक कश्यप, साजिद साह, जितेंद्र पाल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
फोटो परिचय- संजय नगर स्वच्छता समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष इमरान खान का स्वागत करते क्षेत्रवासी