राष्ट्रीय

लालकुआं के इस लाल ने इस राज्य में की यह बहुमूल्य उपलब्धि हासिल……………. इसरो के चेयरमैन और गोवा के गवर्नर ने गोल्ड मेडल प्रदान करने के साथ-साथ किया सम्मानित…………. लगा बधाइयों का तांता………….. देखें वीडियो…………..

लालकुआं। क्षेत्र के प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े अंकुर सैनी ने एमएससी मरीन साइंस में गोवा विश्वविद्यालय टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसरो के चेयरमैन श्री डॉ. एस. सोमनाथ और गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई ने अंकुर को गोल्ड मेडल से नवाजा है। इससे पूर्व अंकुर ने कच्छ विवि से बीएससी मरीन साइंस में भी विवि टॉप किया था। अंकुर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, क्षेत्र के जाने-माने मोटिवेटर एक्सपर्ट सुनील सैनी और गुरुजनों को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने अनुशासनहीनता में एक और चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

अंकुर आगे चलकर पीएचडी करना चाहते है। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है। विचित्र है कि अंकुर सैनी हल्दूचौड़ के तुलारामपुर गांव के निवासी हैं

To Top