उत्तराखण्ड

लालकुआं के इस मोहल्ले के लोगों ने जब दी यह धमकी तो हरकत में आए प्रशासन ने उठाया यह कदम………………..

लालकुआं के इस मोहल्ले के लोगों ने जब दी यह धमकी तो हरकत में आए प्रशासन ने की उठाया यह कदम

लालकुआं। लाइनपार संजयनगर की विकास एवं कल्याण समिति के पदाधिकारियों द्वारा संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र को नगर पंचायत लालकुआं मे शामिल करने अथवा राजस्व ग्राम बनाये जाने की मांग को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान का बहिष्कार चेतावनी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से हुई समिति की बैठक में उक्त मामले को लेकर जांच के बाद कार्रवाई करने की प्रशासनिक सहमति के उपरांत समिति ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया।
विकास एवं कल्याण समिति हाथीखाना द्वारा संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र को राजस्व गांव बनाने या नगर पंचायत लालकुआं में शामिल करने पर कोई कार्रवाई न करने तथा संजयनगर क्षेत्र में 2006 से विकास कार्य न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के आह्वान पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा के निर्देश पर नगर पंचायत लालकुआं के सभागार में तहसीलदार मनीषा बिष्ट और अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह की मौजूदगी में विकास एवं कल्याण समिति संजयनगर हाथीखाना के पदाधिकारी से वार्ता शुरू हुई, इस दौरान समिति के पदाधिकार्यओ ने हाथीखाना क्षेत्र में कई वर्षों से विकास कार्य न करने का आरोप लगाते हुए चुनाव बहिष्कार की बात कही, जिस पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह और गुप्तचर विभाग के खुशाल बिष्ट ने समिति के पदाधिकारियों को समझाया कि वर्तमान में आचार संहिता की प्रक्रिया प्रभावी हैं, ऐसे में प्रशासन द्वारा उनके मांग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है, जैसे ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी उसके बाद प्रशासन अपने स्तर से मामले में जांच कर हाथीखाना क्षेत्र की उक्त समस्याओं को लेकर पत्राचार करेंगा, तथा समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे, उक्त वार्ता में हुई सहमति के बाद समिति ने आगामी 19 अप्रैल को मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय वापस ले लिया, तथा उक्त कमेटी द्वारा चुनाव बहिष्कार की मांग निरस्त करने का लिखित तौर पर पत्र जारी कर दिया गया है, वार्ता मे प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, अल्ताफ खान, ओमपाल कश्यप, इमरान खान, तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट, नगर पंचायत लालकुआं के अधिशाषी अधिकारी राहुल कुमार सिंह एवं एलआईयू विभाग के खुशाल सिंह बिष्ट मौजूद रहे। इधर उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने कहा कि उक्त प्रकरण का उन्होंने संज्ञान ले लिया है, मामले की जांच कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
फोटो परिचय- चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देने वाले पदाधिकारियों के साथ वार्ता करते प्रशासनिक अधिकारी

To Top