लालकुआं। मुख्य बाजार में हाईवे के किनारे ठेले से चाऊमीन खरीद कर और सरकारी देसी शराब की दुकान से पव्वा लेकर बंद दुकान के आगे आराम से बैठकर चाऊमीन खाते हुए और पैग लगाते लगाते अपनी गर्लफ्रेंड से मोबाइल पर बात कर रहे युवक का मोबाइल अचानक हाईवे के किनारे बने नाले में लोहे की ग्रिल से टकराने के बाद जा गिरा, उक्त युवक कुछ देर तक तो आसपास के लोगों से कहता रहा कि 100 रूपये ले लो मेरा मोबाइल नाली से ढूंढ कर ले आओ, जब कोई नाली में नहीं घुसा तो उक्त युवक ने नाली के भीतर घुसकर काफी देर मसक्कत के बाद आखिरकार अपना मोबाइल ढूंढ लिया, परंतु इस दौरान उक्त युवक मामूली रूप से चोटिल हो गया, और उसके कपड़े भी गंदे हो गए, लेकिन मोबाइल मिल जाने के चलते उक्त युवक खुशी के मारे फूला नहीं समा रहा था, वह नशे में भी पूरी तरह टल्ली था।