उत्तराखण्ड

जबरदस्त दीवानगी ने रुद्रपुर के 13 वर्षीय बालक को पहुंचाया लालकुआं के इस स्थान पर…………….. डेढ़ माह बाद बालक हुआ बरामद तो खुले चौंकाने वाले राज

लालकुआं। डेढ़ माह पूर्व रुद्रपुर से लापता बालक हमजा बेग को आखिरकार लालकुआं कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बालक की बरामदगी के बाद जहां परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं हमजा ने डेढ़ माह कहां बिताए इसका जवाब हमजा ने जो बताया वह आश्चर्यचकित कर देने वाला है। हमजा के अनुसार क्रिकेट के प्रति दीवानगी ने उसे घर से भटकने पर मजबूर कर दिया।
विदित रहे कि दो जुलाई को सुभाष कॉलोनी निवासी शब्बू खान का 13 वर्षीय बेटा हमजा बेग घर से लापता हो गया था। शाम साढ़े सात बजे के करीब हमजा की आखिरी लोकेशन रेलवे स्टेशन दिखाई दी।
जैसे ही लालकुआं कोतवाली पुलिस ने हमजा के बरामद की सूचना रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दी तो भारी संख्या में लालकुआं कोतवाली पहुंचे लोग हमजा को देखने के लिए अत्यधिक उत्साहित थे
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि हमजा क्रिकेट खेलने का अत्यधिक शौकीन था, उसे क्रिकेट अकादमी हर हाल में ज्वाइन करनी थी, इसीलिए वह अपने घर से भी भाग निकला, ट्रेन से लालकुआं पहुंचने के बाद हमजा ने लालकुआं और मोटाहल्दू के बीच एक कारपेंटर से काम मांगा, साथ ही उससे क्रिकेट एकेडमी में रजिस्ट्रेशन कराने को भी कहा, इसके बाद वह कारपेंटर के यहां कार्य कराने लगा। कई दिन बीत जाने के बाद उसका क्रिकेट से थोड़ा मोह भंग हुआ, और घर की याद आई तो मौका पाकर वह वहां से भाग निकला, तथा पुलिस की गाड़ी देख कर पुलिस से परिजनों से मिलाने की गुहार लगाने लगा। बालक कहानी सुनने के बाद लालकुआं पुलिस ने फौरन सक्रियता दिखाते हुए रुद्रपुर पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलने पर आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल लालकुआं पहुंचे और बालक को साथ लेकर किशोर न्याय बोर्ड ले गए। जहां बालक के बयान दर्ज करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया, और कोर्ट के आदेश पर परिजनों के सुपुर्द किया गया। हमजा को सकुशल पाकर परिजन फूले नहीं समा रहे हैं, सभी की आंखों में खुशी के आंसू टपक पड़े।

To Top