उत्तराखण्ड

उत्तराखंड शासन ने पंचायत चुनाव से पूर्व दर्जनों आईएएस, पीसीएस और आईएफएस अधिकारियों के किये ट्रांसफर……. पढे आदेश और ट्रांसफर लिस्ट……

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने राज्य के वरिष्ठ आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव किया है, साथ ही वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी पराग मधुकर धकाते समेत PCS और IAS अधिकारियों के बड़ी संख्या मे स्थानांतरण तैनाती आदेश जारी हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इस गांव को गोद लेने एवं पहाड़ी फलों को जूस के माध्यम से विश्व में पहचान दिलाने वाले समाजसेवी को मिला 'ग्राम गौरव सम्मान'

स्थानान्तरण / तैनातीः-
तत्काल प्रभाव से तालिका में उल्लिखित राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित उनकी वर्तमान तैनाती के पदभार / विभाग में से कॉलम 4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए, कॉलम 5 में उल्लिखित पदभार / विभाग में तैनात किया जाता हैः-

To Top