उत्तराखण्ड

खनन के अवैध स्टॉक को लेकर लालकुआं क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी असंतोष:- बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू, आत्मदाह की चेतावनी……. देखें वीडियो

लालकुआं। बरेली रोड क्षेत्र के समाजसेवियों एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने जमरानी नहर निर्माण के दौरान निकाले जा रहे खनन सामग्री का अवैध रूप से जयपुर खीमा गांव में स्टॉक करने के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू करते हुए उक्त स्टॉक स्थल पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे और राज्य आंदोलनकारी और डॉ बालम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किए जा रहे उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद है, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बगैर अनुमति के किये जा रहे उक्त स्टॉक को तत्काल नहीं रोका गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। इस दौरान कई ग्रामीण प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह जैसे कदम उठाने को बाध्य हो जाएंगे, समाचार लिखे जाने तक मौके पर राजस्व विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए थे। जबकि वह उप जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे।

To Top