उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ गन्ना सेंटर पर घटतौली पर तौल क्लर्क सस्पेंड…. मचा हड़कंप. ..

लालकुआं। हल्दूचौड़ के दुम्काबंगर गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली के मामले में किच्छा चीनी मिल प्रबंधन ने तौल क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है। ठेकेदार को भी हटाते हुए नई कंपनी को गन्ना क्रय की जिम्मेदारी दी गई है। निलंबित किए गए क्लर्क पर लापवरवाही के साथ ही कांटे में छेड़छाड़ जैसी गंभीर शिकायतों की पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में जल्द खुलेगा अर्बन पीएचसी... होगी एक और चिकित्सक की तैनाती...

शुक्रवार को दुम्काबंगर गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली का शक होने पर किसानों ने हंगामा कर

ठेकेदार भी हटाया, नई कंपनी को सौंपी माल उठान की जिम्मेदारी

दिया। मौके पर किच्छा चीनी मिल प्रबंधन से अधिकारी पहुंचे। जांच करने पर घटतौली की शिकायत सही मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में स्कार्पियो चालक द्वारा चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज को मारी टक्कर… अस्पताल में भर्ती…

शनिवार को मिल प्रबंधन ने तौल क्लर्क महानंद पटेल के खिलाफ लापरवाही और कांटे में छेड़छाड़ जैसी गंभीर शिकायतें सामने आने की पुष्टि होते ही

तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर कुशाल टाकुली को नियुक्त कर दिया है।

किच्छा चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एपी वाजपेयी ने बताया कि गन्ना उठान कार्य में भारी अव्यवस्था और लेबर न उपलब्ध कराने की वजह से मिल प्रबंधन ने बड़ा फैसला लेते हुए मैसर्स डायमंड ट्रांसपोर्टेशन (रईस अहमद खान) को कार्य से हटा दिया। गन्ना उठान का कार्य अब एहसान कंपनी ट्रांसपोर्ट को सौंप दिया गया है।

To Top