Uncategorized

शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों का पेंडिंग विद्युत बिल जमा नहीं करने के चलते विद्युत विभाग ने कई स्कूलों के काटे कनेक्शन….. स्कूली बच्चे गर्मी में हुए बेहाल…… पढ़ें क्या कह रहे हैं अधिकारी

भीषण गर्मी के दौरान विकासखंड हल्द्वानी के कई विद्यालयों का पेंडिंग विद्युत बिल जमा नहीं करने के चलते विद्युत विभाग ने उनके कनेक्शन काट दिए हैं, इसी के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय दमुवाढूंगा का गत मार्च में विद्युत बिल जमा न होने के चलते काटा गया विद्युत कनेक्शन इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में भी नहीं जुड़ सका है, जिसके चलते विद्यालय के बच्चे जहां भीषण गर्मी में पठन-पाठन ठीक प्रकार नहीं कर पा रहे हैं, वही पानी की मोटर नहीं चलने के चलते पेयजल से भी वंचित हो रहे हैं। तथा विद्यालय की भोजन माताओं को मध्यान्ह भोजन बनाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परंतु शिक्षा विभाग द्वारा अब तक विद्युत विभाग का बकाया बिल 8 हजार दो सौ रुपए जमा नहीं करने के चलते विद्युत विभाग द्वारा उक्त संयोजन नहीं जोड़ा है, उप शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी द्वारा विद्युत संयोजन जोड़ने को लेकर एक पत्र विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हल्द्वानी डिवीजन को भेजा गया है, परंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक शिक्षा विभाग उक्त पेंडिंग बिल जमा नहीं करता है, तब तक वह कटा हुआ विद्युत संयोजन नहीं जोड़ सकते हैं। इसी प्रकार लालकुआं डिवीजन और हल्द्वानी ग्रामीण में भी कई विद्यालयों का विद्युत बिल अत्यधिक हो जाने के चलते उक्त विद्यालयों के विद्युत संयोजन कटने के कागार में हैं, विद्युत कर्मियों द्वारा विद्यालय के स्टाफ से फिलहाल बिल जमा करने को कहा जा रहा है, जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षा अधिकारियों को बिल जमा करने को कह रहे हैं, परंतु अब तक मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है, इधर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला मंत्री डिगर सिंह पडियार ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से आह्वान किया कि वह अभिलंब पेंडिंग विद्युत बिलों का भुगतान कराने की व्यवस्था कराएं, विद्युत कनेक्शन कटे रहने से छात्रों, शिक्षकों एवं भोजन माताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी आह्वान किया कि वह छात्र हित को देखते हुए इस भीषण गर्मी के दौरान कटे हुए कनेक्शन को जोड़ दें ताकि उन्हें राहत मिल सके।

To Top