उत्तराखण्ड

लालकुआं के समीप महिला पर जंगली हाथी ने किया हमला……………. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती……………

लालकुआं। जंगली हाथियों का आतंक गांव की ओर बढ़ता जा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बनी हुई है, यहां चोरगलियां के नजदीक रैखाल खत्ता में हाथी ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया। घायल को सितारगंज अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सास गई पूजा करने मन्दिर, बहू दो नन्हे बच्चों और 20 लाख लेकर रिश्तेदार प्रेमी के साथ हुई चंपत……………………… पति खा रहा दर-दर की ठोकरें…………………………………………

सोमवार रात करीब दो बजे हाथी रैखाल खत्ता गांव में आ गया। आहट सुनने पर महिला मोहनी देवी पत्नी स्व. बीर सिंह झोपड़ी के बाहर आई तो हाथी ने हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए तो हाथी वहां से जंगल की ओर चला गया।

To Top