उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता क्षेत्र से भारी मात्रा में चरस एवं हजारों की नगदी समेत महिला गिरफ्तार……… मचा हड़कंप……………

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नशे व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्षेत्राधिकारी लालकुआ के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक लालकुआ के नेतृत्व में दिनांक 14/05/2023 को थाना लालकुआ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन / मादक पदार्थ रोकथाम जुर्म जरायम के दौरान अभियुक्ता कलावती देवी पत्नी स्व0 त्रिलोक सिंह निवासी इन्द्रानगर । बिन्दुखत्ता लालकुआ उम्र 50 वर्ष को इन्द्रानगर प्रथम लालकुआँ में स्थित उसकी दुकान से 378 ग्राम अवैध चरस तथा 12200/-रू0 के गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना लालकुआँ पर मुकदमा एफआईआर नम्बर 119/2023 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम कलावती देवी उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ के 75 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में 277 करोड़ 84 लाख रुपए का हुआ बजट पारित......देखें वीडियों........ 

FIR NO- 119/2023

धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त कलावती देवी पत्नी स्व0 त्रिलोक सिंह निवासी इन्द्रानगर । बिन्दुखत्ता

लालकुआ नैनीताल उम्र 50 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग विभाग ने लालकुआं के मेडिकल स्टोरों में की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक किया बंद, 6 को थमाया नोटिस.........

बरामदगी का विवरण— अभियुक्ता के कब्जे से 378 ग्राम अवैध चरस तथा 12200/-रू0

बरामद होना

गिरफ्तार करने वाली टीम

1- श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआँ

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता में घर-घर शराब पहुंचा रहा था यह युवक...... रंगे हाथों गिरफ्तार.......

2- उ0नि0 रजनी आर्या

3- कानि0802 ना०पु० आनन्दपूरी

4- कानि0 902 ना०पु० चन्द्रशेखर

5- म0कानि0 441 ना०पु० प्रिंयका शाही

6- म0कानि0 174 ना०पु० माया बिट

Ad Ad Ad
To Top