उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता क्षेत्र से भारी मात्रा में चरस एवं हजारों की नगदी समेत महिला गिरफ्तार……… मचा हड़कंप……………

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नशे व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्षेत्राधिकारी लालकुआ के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक लालकुआ के नेतृत्व में दिनांक 14/05/2023 को थाना लालकुआ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन / मादक पदार्थ रोकथाम जुर्म जरायम के दौरान अभियुक्ता कलावती देवी पत्नी स्व0 त्रिलोक सिंह निवासी इन्द्रानगर । बिन्दुखत्ता लालकुआ उम्र 50 वर्ष को इन्द्रानगर प्रथम लालकुआँ में स्थित उसकी दुकान से 378 ग्राम अवैध चरस तथा 12200/-रू0 के गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना लालकुआँ पर मुकदमा एफआईआर नम्बर 119/2023 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम कलावती देवी उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

FIR NO- 119/2023

यह भी पढ़ें 👉  जंगल से भटककर लालकुआं पहुंचे विशालकाय भालू ने पूरी रात वन कर्मियों एवं क्षेत्र वासियों को खूब दौड़ाया................. देखें वीडियो............ इस तरह लोगों में दहशत फैला रहा था भालू...........

धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त कलावती देवी पत्नी स्व0 त्रिलोक सिंह निवासी इन्द्रानगर । बिन्दुखत्ता

लालकुआ नैनीताल उम्र 50 वर्ष

बरामदगी का विवरण— अभियुक्ता के कब्जे से 378 ग्राम अवैध चरस तथा 12200/-रू0

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित बैंकट हॉल में शादी के दौरान इस बात पर हुई जबरदस्त मारपीट………… इलाज के लिए पहुंचे अस्पताल तो वहां भी भिड़े दोनों पक्ष…………….. पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी……….. ……

बरामद होना

गिरफ्तार करने वाली टीम

1- श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआँ

2- उ0नि0 रजनी आर्या

3- कानि0802 ना०पु० आनन्दपूरी

4- कानि0 902 ना०पु० चन्द्रशेखर

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगपति प्रवासी उत्तराखंडी दंपति ने अपने पैतृक गांव में पलायन रोकने और विकास योजनाओं को नई गति देने के लिए लिया यह महत्वपूर्ण निर्णय……………… मुख्य विकास अधिकारी ने दिया यह आश्वासन………………

5- म0कानि0 441 ना०पु० प्रिंयका शाही

6- म0कानि0 174 ना०पु० माया बिट

To Top