उत्तराखण्ड

लालकुआं में शातिर बदमाश ने भरी दोपहरी पहले चुराई साइकिल ………………इसके बाद शहर की सबसे पॉस कॉलोनी से गैस सिलेंडर चुरा साइकिल में लादकर हुआ चंपत……………. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो………….

लालकुआं। नगर में लोकसभा चुनाव के बाद उठाईगीर गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है, गत दिवस भगवा गमछा पहने एक बदमाश ने यहां बजरी कंपनी क्षेत्र में निवास करने वाले त्रिवेणी चंद्र बिरलाकोटी के घर के आगे खड़ी साइकिल को एक भगवा गमछा धारी बदमाश हल्द्वानी स्टोन कंपनी परिसर में घुसकर उनकी साइकिल बाकायदा उठाकर कंधे में रखकर रफू चक्कर हो गया, घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में जल संस्थान ने कर दिया यह खेला............... कांग्रेस ने किया प्रदर्शन................


इधर वार्ड नंबर 2 निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट के घर के भीतर रखा पड़ोसी का गैस सिलेंडर उक्त भगवा गमछा धारी बदमाश दुस्साहसिक तरीके से उठाकर चोरी कर ले गया, और बाकायदा चोरी करके लाई गई इस साइकिल में लाद कर ले गया। यही नहीं उक्त साइकिल और सिलेंडर चुराकर यह बदमाश वार्ड नंबर एक स्थित एक व्यापारी नेता की दुकान में गया और वहां से रस्सी मांग कर उसे सिलेंडर बांधकर ले गया, शातिर बदमाश द्वारा 1 घंटे के भीतर दो स्थानों में चोरी कर साइकिल और सिलेंडर लेकर चंपत हो गया,

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में आया नया मोड़……………. यह आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ……………….पुलिस जांच में यह बात आ रही सामने………………….

क्षेत्र वासियों ने कोतवाली पुलिस से उक्त शातिर बदमाश को तलाश कर साइकिल और सिलेंडर बरामद करने की गुहार लगाई है।

To Top