उत्तराखण्ड

क्षेत्र की कई बड़ी चोरियों में शामिल दिल्ली के एक और बंटी बबली को लालकुआं पुलिस ने लाखों के जेवर एवं नगदी के साथ दबोचा…………. सोने के आभूषणों को सस्ते दाम में बेच रहे थे इन्हें………… देखें वीडियो………….

लालकुआं। लालकुआँ कोतवाली में वादी मुकदमा हेम चन्द्र जोशी पुत्र श्री रेवाधर जोशी निवासी ग्राम डुंगरपुर लालकुआ द्वारा दिनांक 04/3/2024 को थाना हाजा पर स्वयं के घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा घर के अन्दर से मंगल सूत्र, कंगन, घडिया, पायल तथा एक अदद एन्ड्रोइड फोन आदि चोरी कर ले जाना दर्ज कराया गया था जिसके आधार पर थाना लालकुआ पर मुकदमा एफआईआर नम्बर – 50/24 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ०नि० गौरव जोशी को सुपुर्द कर अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया ।

दिनांक 18/4/24 को वादी श्री चन्दन सिंह बिष्ट पुत्र स्व० श्री भवान सिंह बिष्ट निवासी दुर्गापालपुर परमा हल्दूचौड लालकुआ द्वारा भी अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर में रखे ज्वैलरी मांगटीका मंगलसूत्र, कण्डफूल, नथ आदि चोरी कर ले जाना दर्ज कराया गया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु०ए मु०एफआईआर नम्बर 112/24 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० गौरव जोशी के सुपुर्द की गयी।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –

थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेश के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण व श्री डी०एस० फर्त्याल के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर उ०नि० गौरव जोशी के हमराह अभियोगो के सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे 200- 300 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए अभियुक्तगणो की शिनाख्त के प्रयास करते हुए मुखबिर मामूर किये गये थे जिस पर दिनांक 19.04.2024 को उ0नि0 गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ मय हमराही आरक्षी अनिल शर्मा एवं महिला आरक्षी तनुजा को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी की साहब एक पति पत्नी का जोड़ा लक्ष्मी मंदिर के पास आने जाने वाले लोगों को एक सोने का लोकिट दिखाकर बिना बिल के सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहे हैं। शायद एक दो लोगो ने तो बिल नही होने पर उन्हें सोना लेने से मना कर दिया है। वह अभी भी बेरीपङाव महालक्ष्मी मंदिर के पास किनारे में खड़े हैं। आप उनको देख लो क्योंकि हाल ही में हल्दूचौङ क्षेत्र में कई चोरिया हुई है। कहीं वही माल तो नहीं बेच रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा महालक्ष्मी मंदिर बेरीपङाव पहले एक पेड़ के नीचे एक पुरुष और एक महिला मुनेंद्र सिंह उर्फ निक्कू यादव उम्र 33 वर्ष पुत्र राकेश चंद्रपाल निवासी – A76 गली नं0-10 चंदेरविहार मंडावली पूर्वी दिल्ली हाल- ख्यालीराम जोशी निवासी हल्लुचौड़ और अनुष्का पत्नी मुनेंद्र सिंह उर्फ निक्कू यादव पता उपरोक्त उम्र 22 मिले। मुनेन्द्र सिंह की जामा तलाशी तो इसके जेब में एक पर्स में एक अदद ए.टी.एम. कार्ड एसबीआई कार्ड CHANDAN S BISHT मय एक डायरी कागज में पिन से लिखा, बरामद हुआ। महिला की तलाशी में एक पर्स में एक लॉकेट पीली धातु का बरामद हुवा तथा दोनो अभियुक्तगणो को थाने पर लाकर नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा थाना लालकुआ पर पंजीकृत मु०एफआईआर नम्बर – 50/24 तथा मु०एफआईआर नम्बर 112/24 से सम्बन्धित उपरोक्त घटना को कारित करना तथा स्वंय की निशादेही पर चोरी गये सामान को अपने निवास स्थान से बरामद करना बताने पर अभि०गणो मुनेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू यादव व अनुष्का की निशानदेही पर अभि० मुनेन्द्र सिंह ने अपने घर से एक अदद लेपटाप LENEVO मार्का मय एक अदद चार्जर एवं नकबजनी में प्रयुक्त औजार एक अदद कटर मशीन POWER TOUCH मार्का मय ब्लेड, 13 अदद ब्लेड गोल, एक अदद छेनी, 02 अदद कटर प्लासनुमा छोटे-बड़े, एक अदद प्लास, 02 अदद हेक्सा ब्लेड, 02 अदद हथौडी, चाबी 10-11 नंबर- 01 अदद, एक अदद लोहा रोड मय हुक एवं अभि० अनुष्का ने एक अदद नथ, एक अदद मंगटीका मय चैन, एक जोङा कर्णफूल, समस्त पीली धातु व मंगलसूत्र के 06 दाने पीली धातु, एक अदद मोबाईल फोन Korbonn मार्का, 02 जेन्टस 01 लेडीज घङी और चांदी का एक सिक्का, चैक बुक और आधार कार्ड और रु 40,000/- बरामद कराये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित स्कूल की आनलाइन कक्षा में चला अश्लील वीडियो…………………. मचा हड़कंप………………. स्कूल प्रबंधन की इस हरकत से अभिभावकों में गुस्सा………………

अपराध करने का तरीकाः-

अभि०गण नेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू यादव एवं अनुष्का चन्देर बिहार दिल्ली के रहन वाले हैं। जो वर्तमान में गोपीपुरम हल्दूचौङ में किराये के मकान पर पति पत्नी के तौर पर रह रहे हैं। अभि०गण द्वारा हल्दूचौङ पंचायतघर के पास कपड़े की अस्थायी दुकान लगायी थी। दोनो पति पत्नी फेरी करने के बहाने अपने आसपास के इलाके में स्थित बंदघर जिसमें ताले लगे हो उनको दिन के समय चिन्हित किया जाता हैं। अभि० मुनेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू यादव अपनी पत्नी अनुष्का को साथ लेकर दिन के समय आसपास के क्षेत्र की बंद घरों को देख लेता था। अभि० मुनेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू ऐसे चिन्हित बंद ताले लगे घर में रात्रि में अपने पास रखे औजारों से हालात के अनुसार या तो ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर या जाली या खिड़की काटकर अंदर घुस जाता था और उसकी पत्नी बाहर लोगो पर निगरानी करती हैं। उसके बाद चोरी करके चोरी में मिले सामान को छोटे छोटे टुकङो में धीरे-धीरे कर कर बेचते रहते हैं। चोरी करने के कुछ दिनो बाद ही उसी इलाके में अपना कमरा बदलकर रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आवारा पशुओं ने मचाया आतंक……….. क्षेत्र पंचायत सदस्य और व्यापार मंडल अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से एसडीएम को सौपा ज्ञापन……………. इस मांग के साथ दी यह चेतावनी…………..

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- मुनेन्द्र सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र राकेश चंद्रपाल निवासी – A76 गली नं0-10 चंदेरविहार मंडावली पूर्वी दिल्ली हाल- ख्यालीराम जोशी निवासी गोपीपूरम हल्दुचौड़ थाना लालकुआं जिला- नैनीताल तथा उसकी पत्नी सहअभियुक्ता

यह भी पढ़ें 👉  बरेली के इस इमाम द्वारा 23 हिंदू युवाओं का सामूहिक निकाह करने के ऐलान से मचा हड़कंप.................... बाकायदा प्रशासन से मांगी है अनुमति………….. इधर हिंदू संतो ने दी यह तत्कालिक प्रतिक्रिया……………..

2- अभियुक्ता श्रीमती अनुष्का पत्नी मुनेंद्र सिंह पता उपरोक्त

3-

थाना हाजा पर पंजीकृत मु०एफआईआर नम्बर 50/24 से सम्बन्धित बरामदगी माल का विवरण (कीमती 1,00000)

1-500 रुपया के 80 नोट कुल 40,000/-

2-01 अदद मंगलसूत्र के 06 दाने पीली धातु के,

3-एक मोबाईल फोन,

4-एक अदद चांदी का सिक्का,

5-चैक बुक, आधार कार्ड,

6-02 अदद घड़ी पुरुष,

7-एक अदद महिला घड़ी

थाना हाजा पर पंजीकृत मु०एफआईआर नम्बर 112/24 से सम्बन्धित बरामदगी

माल का विवरण (कीमती लगभग 2,50,000)

1-एक अदद लॉकेट पीली धातु मय पर्स,

2-एक ए.टी.एम. एसबीआई कार्ड नंबर 45915600 6795 8199 वैलिड 04/26 CHANDAN S

BISHT

3-एक डायरी कागज में NEW ATM PIN 1357 Date 27/5 / 21 (Papa New Pin) पैन से लिखा,

4-एक अदद नथ,

5-एक अदद मांग टीका मय चैन,

6-एक जोड़ा कर्णफूल पीली धातु

7-एक अदद लैपटॉप LENEVO

नकबजनी चोरी की घटना कारित करने में प्रयोग किये गये बरामदा सामान का विवरण

1-13 अदद ब्लेड गोल, एक अदद छेनी,

2-02 अदद कटर व रंग नीले,

3-एक अदद प्लास वरंग लाल काला टेप लगा,

4-02 अदद हैक्सा ब्लेड लोहा,

5-02 अदद हथोड़ी,

6-01 अदद चाबी -11 नम्बर की,

7-एक अदद लोहा राँड मय हुक

8-एक अदद ग्लैन्डर मशीन ब्लेड लगी हुयी

पुलिस टीमः-

1-

उ०नि० गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआं

2- आरक्षी अनिल शर्मा चौकी हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआं

3- 4- आरक्षी मनीष कुमार चौकी हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआं आरक्षी गुरमेज चौकी हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआं

5- आरक्षी दयाल नाथ चौकी बिन्दुखत्ता कोतवाली लालकुआं

6- आरक्षी चन्द्रशेखर कोतवाली लालकुआं

7- आरक्षी मनीष नौटियाल कोतवाली लालकुआं

8- आरक्षी भूपेन्द्र शर्मा कोतवाली लालकुआं

9- म० आरक्षी तनुजा जोशी कोतवाली लालकुआं

To Top