उत्तराखण्ड

उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस की शानदार जीत…………… भंडारी को कांग्रेस छोड़ना पड़ा महंगा………….. भाजपा को लगा बड़ा झटका……………

देहरादून। उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुवे उपचुनाव की आज मतगणना हुई। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आ गए है।

विदित रहे कि मंगलोर निर्वाचन क्षेत्र में 67.28 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं बद्रीनाथ सीट पर 47.68 प्रतिशत मतदान हुआ था और मतदान शांतिपूर्ण रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने इस जनपद को छोड़कर राज्य के 12 जिलों की पंचायतों में नियुक्त किए प्रशासक...................... पढ़े आदेश

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के खिलाफ पार्टी के विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को चुनाव मैदान में उतारा था. अंसारी का निधन हो जाने के कारण रिक्त हुई विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं, बद्रीनाथ में भाजपा के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला हुआ था। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी है।

यह भी पढ़ें 👉  डॉली रेंज के जंगल में इस प्रतिबंधित वन्य जीव का शिकार कर उसे पका रहे इस युवक को बंदूक समेत दबोचा................... लालकुआं स्थित वन विभाग कार्यालय में की गई यह कार्रवाई...............

उधर मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी 449 वोटों से जीते

उबेदुर्ह्मान उर्फ मोंटी बसपा प्रत्याशी को मिले 19552 वोट

वही भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 31261 वोट पर ही संतुष्टि करनी पड़ी

कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करतार सिंह भड़ाना को 449 वोटों से हराकर जीत की हासिल

यह भी पढ़ें 👉  गंभीर रूप से अस्वस्थ पत्रकार की मां को ऑक्सीजन सिलेंडर न देने पर पीएचसी लालकुआं के खिलाफ लोगों में आक्रोश.................

मंगलौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भारी जोश रोडवेज बस अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के झंडे लहराते हुए जीत का किया जा रहा स्वागत

इधर बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत बुटोला ने 5200 लगभग से जीत हासिल की , आधिकारिक घोषणा होनी बाकी रह गई है , कांग्रेस के कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न

To Top