लालकुआं। क्षेत्र में आवारा पशुओं द्वारा व्याप्त आतंक से छुटकारा दिलाने को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे और व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी को सौंपी।
आज जयपुर खीमा पदमपुर देवलिया क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे ने क्षेत्र में निरंकुश हो चुके आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा को सौपी। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक अत्यधिक बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते किसान अपनी फसल नही बो पा रहे है, रात्रि के समय आवारा पशु खेतों में घुसकर पूरी फसल को चौपट कर देते हैं जिससे कृषकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, अब तो किसानों को फसलों के साथ- साथ अब जानमाल का भी खतरा हो रहा है, आवारा पशु सड़कों में वाहनों के लिए भी दुर्घटना का सबब बनते जा रहे हैं, जिससे लोगो में भय का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आवारा पशुओं को पकड़ कर क्षेत्र से बाहर भेजा जाए अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे।
फोटो परिचय -उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष