लालकुआं। दो माह एवं एक सप्ताह पूर्व हल्दूचौड़ क्षेत्र में हुई दो चोरियों का पुलिस ने खुलासा करते हुए लाखों रुपए के जेवरात एवं हजारों की नगदी समेत चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
स्थानीय कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती संगीता एवं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि थाना लालकुआँ में हेम चन्द्र जोशी निवासी ग्राम डुंगरपुर हल्दूचौड़ द्वारा गत 4 मार्च को लालकुआं कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनके घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा घर के अन्दर से 0 सोने के मंगल सूत्र, कंगन, घडिया, पायल तथा एक एन्ड्रोइड फोन समेत काफी सामान चोरी चले जाने की शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया, तथा मामले की विवेचना हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी के सुपुर्द कर मामले की छानबीन शुरू की गई।
इसके गत सप्ताह अलावा चन्दन सिंह बिष्ट निवासी दुर्गापालपुर परमा हल्दूचौड लालकुआ द्वारा भी अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर में रखे ज्वैलरी मांगटीका, मंगलसूत्र, कर्णफूल, नथ समेत काफी समान चोरी कर ले की शिकायत दी गई। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। कोतवाली पुलिस ने मामले में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन करते हुए चोरों की तलाश शुरू की। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे 200 से 300 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए अभियुक्तगणो की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए, चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ गौरव जोशी को गत दिवस मुखबिर से सूचना मिली कि एक पति पत्नी का जोड़ा महालक्ष्मी मंदिर के पास आने जाने वाले लोगों को एक सोने का लॉकेट दिखाकर बिना बिल के सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहे हैं। शायद एक दो लोगो ने तो बिल नही होने पर उन्हें सोना लेने से मना कर दिया है। वह अभी भी बेरीपङाव महालक्ष्मी मंदिर के पास किनारे में खड़े हैं। आप उनको देख लो क्योंकि हाल ही में हल्दूचौङ क्षेत्र में कई चोरिया हुई है। कहीं वही माल तो नहीं बेच रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा महालक्ष्मी मंदिर बेरीपङाव के पास एक पेड़ के नीचे एक पुरुष और एक महिला मुनेंद्र सिंह उर्फ निक्कू यादव उम्र 33 वर्ष पुत्र राकेश चंद्रपाल निवासी – A76 गली नं0-10 चंदेरविहार मंडावली पूर्वी दिल्ली हाल- ख्यालीराम जोशी निवासी हल्दूचौड़ और अनुष्का पत्नी मुनेंद्र सिंह उर्फ निक्कू यादव पता उपरोक्त उम्र 22 मिले। मुनेन्द्र सिंह की जामा तलाशी ली तो उसकी जेब में एक पर्स में एक ए.टी.एम. कार्ड एसबीआई कार्ड चंदन सिंह बिष्ट एवं एक डायरी कागज में पिन से लिखा, बरामद हुआ। महिला की तलाशी में एक पर्स में एक लॉकेट सोने का बरामद हुवा, तथा दोनो अभियुक्तगणो को थाने पर लाकर नकबजनी की घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उन्होंने उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली, तथा चोरी गैस सामान को पुलिस सामान को पुलिस ने उसके निवास स्थान से बरामद कर लिया। साथ ही मुनेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू यादव व अनुष्का की निशानदेही पर उसके घर से एक लेपटाप मय चार्जर एवं नकबजनी में प्रयुक्त औजार एक कटर मशीन, ब्लेड, 13 ब्लेड गोल, एक छेनी, 02 कटर प्लासनुमा छोटे-बड़े, एक प्लास, 2 हेक्सा ब्लेड, 2 हथौडी, चाबी, एक लोहा रोड मय हुक एवं अनुष्का ने एक नथ, एक मंगटीका मय चैन, एक जोङा कर्णफूल, समस्त सोने के आभूषण व मंगलसूत्र के 06 दाने, एक मोबाईल फोन, 2 जेन्टस,1 लेडीज घङी और चांदी का एक सिक्का, चैक बुक और आधार कार्ड और 40 हजार रुपये बरामद किये। दोनों पति-पत्नी नेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू यादव एवं अनुष्का चन्देर मूल रूप से बिहार एवं वर्तमान में दिल्ली के रहने वाले हैं। जो वर्तमान में गोपीपुरम हल्दूचौङ में किराये के मकान पर पति पत्नी के तौर पर रह रहे हैं। उनके द्वारा हल्दूचौङ पंचायतघर के पास कपड़े की अस्थायी दुकान लगायी थी। दोनो पति पत्नी फेरी करने के बहाने अपने आसपास के इलाके में स्थित बंदघर जिसमें ताले लगे हो उनको दिन के समय चिन्हित करते थे। तथा मुनेन्द्र सिंह उर्फ निक्कू ऐसे चिन्हित बंद ताले लगे घर में रात्रि में अपने पास रखे औजारों से हालात के अनुसार या तो ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर या जाली या खिड़की काटकर अंदर घुस जाता था और उसकी पत्नी बाहर लोगो पर निगरानी करती हैं। उसके बाद चोरी करके चोरी में मिले सामान को छोटे छोटे टुकङो में धीरे-धीरे कर कर बेचते रहते थे। चोरी करने के कुछ दिनो बाद ही उसी इलाके में अपना कमरा बदलकर रहते थे। पकड़ा गया मुनेन्द्र सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र राकेश चंद्रपाल निवासी – A76 गली नं0-10 चंदेरविहार मंडावली पूर्वी दिल्ली हाल- ख्यालीराम जोशी निवासी गोपीपूरम हल्दुचौड़ तथा उसकी पत्नी सहअभियुक्ता अनुष्का भी उसी के साथ में रह रही थी, ओके अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी हल्दूचौङ गौरव जोशी,
आरक्षी अनिल शर्मा, मनीष कुमार, गुरमेज, दयाल नाथ, चन्द्रशेखर, मनीष नौटियाल, भूपेन्द्र शर्मा और महिला कांस्टेबल तनुजा जोशी शामिल थे।
फोटो परिचय- कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में पकड़े गए पति-पत्नी एवं पुलिस अधिकारी