लालकुआं। हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज गति की 108 एंबुलेंस ने लालकुआं में ओवर ब्रिज के समीप सांड को तेज टक्कर मार दी, जिससे सांड की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद 108 एंबुलेंस का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। 108 एंबुलेंस में भी कोई रोगी नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी की तरफ से तेज गति से आ रही लालकुआं 108 एम्बुलेंस ने अवंतिका कुंज देवी मंदिर के समीप ओवर ब्रिज से ठीक पहले सड़क में खड़े एक सांड को तेज गति से टक्कर मार दी, जिसके चलते सांड की मौके पर ही मौत हो गई, तथा एंबुलेंस का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, घटना के बाद एंबुलेंस चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने सांड को खींचकर सड़क के किनारे किया, इस मौके पर वहां भारी संख्या में लोग एकत्र थे सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।