उत्तराखण्ड

लालकुआं स्टेशन के समीप धोखे से एटीएम बदलकर छात्र के 50 हजार रुपए उड़ाए……………

लालकुआं। एटीएम में पैसे निकालने गए किशोर को झांसे में लेकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम बदल दिया। जिसके बाद हल्द्वानी जाकर उससे 50 हजार रुपए निकाल लिए । पीडित द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
मंगलवार की दोपहर को नगर के वार्ड नंबर एक निवासी हरीश कुमार का पुत्र अमित कुमार स्टेशन चौराहा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। इस दौरान उसके पीछे एक युवक खड़ा था। इस दौरान युवक द्वारा अमित को बातों में उलझाकर उसका एटीएम बदल दिया। जिसके कुछ देर बाद हल्द्वानी के एटीएम से 25 हजार रुपए निकाल लिए। जबकि 25 हजार रुपए मुरादाबाद के युवक के खाते में ट्रासफर कर दिए। मोबाइल में पैसे निकालने का एसएमएस आने के बाद पीडित के पिता हरीश ने तत्काल कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि एटीएम के सीसीटीबी फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपित पकड़ में आ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित सेवानिवृत अधिकारी ने बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास................ फरार............ पुलिस तलाश में जुटी.................

To Top