उत्तराखण्ड

लापरवाही:- हल्द्वानी के इस निजी चिकित्सालय में महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हगामा………………….

हल्द्वानी। नगर के निजी अस्पताल में डाक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत हो गई। स्वजन का आरोप है कि डाक्टर ने भ्रूण के गर्भाशय की नली में फंसे होने की बात बताकर आपरेशन करने की सलाह दी थी, मगर आपरेशन के बाद गर्भवती की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधनसभा क्षेत्र की निवासी इस वरिष्ठ महिला नेत्री को कांग्रेस पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी............. लगा बधाइयों का तांता...............

रामपुर रोड स्थित चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी गोधन सिंह बिष्ट ने बताया कि उनकी 30 वर्षीय पत्नी पुष्पांजलि बिष्ट गर्भवती थी। जांच कराने पर डाक्टर ने बताया कि पांच सप्ताह का भ्रूण गर्भाशय की नली में फंस गया है। दो दिन पहले डाक्टर ने आपरेशन करने की बात कही थी। बुधवार सुबह 10 बजे पुष्पांजलि को अस्पताल में भर्ती कराया। शाम करीब चार बजे उनके पास अस्पताल से फोन आया। इस पर वह आनन-फानन में वह अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर ने पुष्पांजलि को अटैक पड़ने की बात कहते हुए मुखानी स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह ग्रामीण व स्वजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन डाक्टर नहीं मिला। महिला के पति ने डाक्टर पर गलत आपरेशन करने का आरोप लगाया है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल स्वजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

To Top