उत्तराखण्ड

वन विभाग के लिए सिरदर्द बना भालू………. पूरी रात खेलता है लुकाछिपी का खेल………… आज वन विभाग ने की यह महत्वपूर्ण तैयारी. …………. देखें लुकाछिपी का वीडियो……………

लालकुआं की आबादी वाले क्षेत्र में रोजाना दिखाई दे रहा भालू वन विभाग के लिए बना सिर दर्द, पूरी रात लुका छुपी का खेल करके तड़के हाईवे पार कर टांडा के जंगल को हुआ रफू चक्कर, वन विभाग ने कराई झाड़ियां साफ

लालकुआं। नगर के आबादी वाले क्षेत्र में रोजाना रात को चहल कदमी कर रहे विशालकाय भालू को पकड़ने लिए वन विभाग की तकनीक कारगर नहीं हो रही है, भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग ने आज स्लीपर फैक्ट्री और आईओसी डिपो के आसपास की झाड़ियां साफ कराई, वहीं बीती रात भर चालाक भालू वन विभाग की रेस्क्यू टीम के हाथ नहीं आ सका, वह लुकाछिपी का खेल पूरी रात खेलता रहा, तथा तड़के हाईवे पार कर हल्द्वानी रेंज के जंगल को रफू चक्कर हो गया।
पिछले कई दिनों से वन विभाग और क्षेत्र वासियों के लिए सिर दर्द बना भालू गत पूरी रात वन विभाग की रेस्क्यू टीम के पकड़ में नहीं आ सका, वन विभाग की टीम द्वारा उक्त भालू को रात भर कई बार घेराबंदी करने के बावजूद रेस्क्यू नहीं कर सकी। झाड़ियों के बीच बार-बार छिप रहे भालू को ढूंढने में वन कर्मियों एवं क्षेत्र वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लगभग ढाई कुंतल वजनी भालू को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों में भी डर बना रहा, एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि वन विभाग इस बात की भी जांच करेगा कि क्या वजह है उक्त भालू प्रतिदिन इस क्षेत्र में आ रहा है इस कारण की भी गहराई के साथ जांच कराई जाएगी। इधर वन विभाग ने स्लीपर फैक्ट्री और आईओसी डिपो के आसपास की आज दिन भर झाड़ियां कटवा कर उक्त क्षेत्र को साफ बनाया, ताकि रात्रि में भालू उन झाड़ियों में छिपकर वन विभाग की परेशानियों का सबब न बन सके।
आबादी वाले क्षेत्र में लगातार तीन दिन से चहल कदमी कर रहे भालू को देखकर क्षेत्रवासियो में भय का माहौल व्याप्त है, शनिवार की देर शाम पुनः हल्द्वानी रेंज के जंगल से हाईवे पार करके विशालकाय भालू आईओसी डिपो की सीमा से होता हुआ स्लीपर फैक्ट्री में घुस गया, उक्त भालू स्लीपर फैक्ट्री में बने बड़े-बड़े तालाबों के बीच में रखें स्लीपर के चट्टों में गुम हो गया, क्षेत्रवासियों का कहना है कि टांडा एवं हल्द्वानी रेंज के जंगल में जानवरों की पीने के लिए पेयजल न होने के चलते उक्त जंगली जानवर रात्रि के समय में आबादी वाले क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं, पिछले एक सप्ताह से लालकुआं नगर के पश्चिम की ओर स्थित बह रहे नाले में कई हिरनों को पानी पीते हुए देखा गया है।

To Top