देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, देहरादून में हुवे दर्दनाक सड़क हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, यहां उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पआशारोड़ी चेकपोस्ट पर अब से कुछ देर पहले भयंकर हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो सेल्स टैक्स कर्मी व एक पीआरडी जवान घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि हादसा चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों द्वारा वाहनों को अचानक रोकने का इशारा करने के कारण हुई।
सेल्स टैक्स की टीम ने एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका. अचानक रुकने का इशारा मिलने पर वाहन चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर यूटिलिटी रोक दी. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कई वाहन धड़ाधड़ एक-दूसरे से टकराते चले गए. आखिर में सबसे पीछे आ रहा एक कंटेनर सभी वाहनों को रौंदता हुआ पलट गया, इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि 3 घायल हो गये, इस भीषण हादसे में एक के बाद एक 6 वाहन पलट गए, घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी शामिल हैं. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. इस बड़े सड़क हादसे से देहरादून के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार रात को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सेल्स टैक्स विभाग के अफसर रूटीन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान सेल्स टैक्स कर्मचारियों और पीआरडी जवान ने एक यूटिलिटी वाहन को रुकने का इशारा किया. यूटिलिटी के अचानक रुकने से उसके पीछे आ रहे कई वाहन टकराते चले गए. इन वाहनों को तेज रफ्तार कंटेनर ले जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. पीछे से आ रहे 2 डंपर भी कंटेनर से टकराकर पलट गए. घटनास्थल पर एक कार भी पलटी है. एक बाइक भी टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई।