उत्तराखण्ड

तीनपानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के युवा असिस्टेंट प्रोफेसर की वायरल ज्वर से हुई मौत……………. परिवार में मचा कोहराम………………..

हल्द्वानी। क्षेत्र में वायरल ज्वर एवं डेंगू के मामले लगातार तेजी से सामने आ रहे हैं, डेंगू ने एक और जान ली है, जज फार्म निवासी डॉ. पुष्पेश जोशी (39) की डेंगू से मौत हो गई है। वह उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में वनस्पति विभाग में संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे।
शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डेढ़ घंटे के भीतर स्थिति बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दिल्ली के निजी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। डेंगू से जिले में यह चौथी मौत बताई जा रही है।
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मरीज को 27 अक्तूबर को सुशीला तिवारी अस्पताल में गंभीर हालत में लाया गया था। उनका एलाइजा टेस्ट पॉजीटिव था।
इसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रोफेसर के घर में उनकी मां, पत्नी, भाई और डेढ़ साल का बेटा है। बड़े भाई चंद्रेश जोशी ने बताया कि छह दिन से पुष्पेश की तबीयत खराब थी। शुक्रवार को मैक्स अस्पताल दिल्ली में उन्होंने दम तोड़ा.जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को छह लोगों का एलाइजा टेस्ट पॉजीटिव आया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 744 हो गई है।

To Top