लालकुआं। दीपावली की रात इस परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी बरेली रोड में हाईवे सड़क पर आवारा सांड से हुई टक्कर में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मोटाहल्दू क्षेत्र में सांड से हुई जबरदस्त टक्कर के बाद युवक की चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल सवार युवक ने हेलमेट भी पहना हुआ था परंतु इसके बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस के मुताबिक गुरुवार दिन रात 34 वर्षीय सुख सागर नलकूप विभाग में मिस्त्री के पद पर कार्यरत था। वह विभाग के ही सरकारी क्वाटर में रहता था।सुख सागर के दोस्त चंद्र शेखर पंत ने बताया कि मोटाहल्दू में सुख सागर के रिश्तेदार रहते हैं। दीपावली की रात वह अपने रिश्तेदार को खाना देने गया था।बताया जा रहा है कि स्कूटर सवार सुख सागर वापसी के दौरान रात करीब 10 बजे मोटाहल्दू में सांड से टकरा गया।सुख सागर ने हेलमेट भी लगाया था, बावजूद इसके सुख सागर के सिर और छाती में गंभीर चोट लगी थी। आनन-फानन में उसे डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सड़क में बेलगाम होकर घूम रहे आवारा जानवरों से लगातार हो रही हादसों के चलते क्षेत्रवासियों में भारी असंतोष बना हुआ है।