लालकुआं। यहां 25 एकड़ कॉलोनी में युवकों द्वारा किए गए दो युवकों पर जानलेवा हमले में बुरी तरह घायल विशाल शर्मा की बरेली के भोजीपुरा स्थित राम मूर्ति चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई, विशाल की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां 25 एकड़ कॉलोनी में एक सप्ताह पूर्व कॉलोनी के ही कुछ युवकों ने विशाल शर्मा और लक्ष्मण सिंह चौहान पर लाठी डंडों से प्राण घातक हमला कर दिया था, उक्त हमले में विशाल शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे पहले डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी और उसके बाद राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा में भर्ती किया गया, कई दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आखिरकार विशाल जिंदगी की जंग हार गया, और उसकी मंगलवार की तड़के मौत हो गई, विशाल की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है, वह परिवार का सबसे लाडला छोटा बेटा था, उसकी तीन बहने और एक बड़ा भाई है, पिता सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत है, मंगलवार की दोपहर को भोजीपुरा में ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।