उत्तराखण्ड

लालकुआं में दीपावली के बाद भी जुआ खेल रहे बिंदुखत्ता के इन युवकों को पुलिस ने हजारों की नगदी के साथ किया गिरफ्तार…………… देखें पकड़े गए युवकों की सूची…………..

लालकुआं। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 03 व्यक्तियों पर पुलिस की कार्यवाही, मौके से ताश की गद्दी और हजारों नकदी जब्त।

FIR NO- 280/2023
धारा:- 13 G ACT
दि0 घटना- 16.11.23
दि०सूचना- 16.11.23

सक्षिप्त विवरण:- श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा आपराधिक एवम् अनैतिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस को सक्रिय होकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिस आदेश के क्रम में आज क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी०आर०वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र में कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग के दौरान खैरानी जंगल लालकुआं के सामने खण्डरनुमा सार्वजनिक स्थान में अवैध रुप से 03 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जिन्हें मौके से जुआ खेलने हेतु प्रयुक्त सामग्री और नकदी के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 G ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाले पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गुर्गे दबोचे............... स्थानीय निवासी यह भेदी भी आया गिरफ्त में............... देखें वीडियो...............

घटनास्थल: खैरानी जंगल लालकुआं के सामने खण्डरनुमा सार्वजनिक स्थान पर थाना लालकुआं क्षेत्र।

गिरफ्तार अभियुक्त गण–
1- देवेन्द्र सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी विकासपुरी प्रथम बिन्दुखत्ता लालकुआं उम्र- 40 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं स्टेशन के समीप लुटेरा महिला के गले से सोने की चेन लूटकर हुआ फरार……………….. पुलिस तलाश में जुटी……………..

2- कल्याण सिंह पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 52 वर्ष।

3- देव सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 35 वर्ष।

बरामदगी विवरण:
➡️ ताश की गद्दी और रुपये 16,100/- नकदी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने नैनीताल जनपद के इस क्षेत्र में सरकारी जमीन में कब्जा कर स्टांप पेपरों में उक्त भूमि के क्रय विक्रय करने के मामले की एसआईटी जांच के दिए निर्देश.................... ...

गिरफ्तारी टीम थाना लालकुआं:-

1- उ0नि0 गौरव जोशी।
2- कानि0 श्री विरेन्द्र रौतेला।
3- कानि0 श्री तरुण मेहता।
4- कानि0 श्रीअशोक कम्बोज।

मीडिया सैल हल्द्वानी जनपद नैनीताल।

To Top