लालकुआं। बीती रात हल्दूचौड़ क्षेत्र में तमंचा लेकर बवाल करने के मामले को देखते हुए लालकुआं कोतवाली पुलिस ने हल्दूचौड़ क्षेत्र के तमाम रेस्टोरेंट एवं कैफे में छापेमारी करते हुए संचालकों को समय पर रेस्टोरेंट बंद करने एवं संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों को बिठाने पर कार्रवाई की हिदायत दी।
लालकुआं कोतवाली के अपर उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी के नेतृत्व में कोतवाली के पुलिस बल ने हल्दूचौड़ क्षेत्र के कार्बन कैफे और रंगोली समेत विभिन्न रेस्टोरेंटों में छापेमारी की, इस दौरान पुलिस बल ने रेस्टोरेंट एवं कैफे संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपने प्रतिष्ठानों को समय पर बंद करें, संदिग्ध गतिविधियां वाले लोगों को बिठाने तथा कैफे द्वारा बनाए गए छोटे-छोटे केबिनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत विवाद की स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को देने के सख्त निर्देश दिए।
विदित रहे कि कल रात हल्दूचौड़ क्षेत्र के कार्बन कैफे में तमंचे लेकर पहुंचे युवकों ने बवाल कर दिया था, कैफे में बैठे दूसरे ग्रुप के युवक उक्त बिंदुखत्ता निवासी युवकों को पकड़ कर लालकुआं कोतवाली ले आए, और पुलिस ने एक युवक को तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य युवकों को छोड़ दिया, पकड़े गए सभी युवकों के शरीर में चोट के निशान पाए गए थे। वहीं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फ़र्त्याल ने बताया कि उक्त घटना को कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लिया है, तथा तय किया है कि पुलिस अब हल्दूचौड़ क्षेत्र के उक्त कैफे और रेस्टोरेंट में बारीक नजर रखेगी।