उत्तराखण्ड

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में हुवे इन चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश जारी…………… इस क्षेत्र को मिलेगा स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक लाभ…… … ….

लालकुआं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में शीघ्र स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य महकमें ने वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ समेत चार चिकित्साधिकारियों,
दो फार्मासिस्ट तथा एक लैब टेक्नीशियन को उक्त नवनिर्मित चिकित्सालय से अटैच करने के आदेश जारी किए हैं।
हल्दूचौड़ के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ भट्ट का प्रयास आखिरकार रंग लाया है, अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग द्वारा सामुदायिक स्वामस्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ के लिए सात पर्दों पर तैनाती के आदेश दिए गए हैं, फिलहाल जिन चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों को इस चिकित्सालय से अटैच किया जा रहा है उनमें वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ सुधीर कुमार कन्याल, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अम्मार यूसुफ की तैनाती होगी, जबकि फार्मासिस्ट के दो पदों पर हेमवती नंदन आर्य तथा मदन गिरी को यहां भेजा जा रहा है, इसके अलावा लैब टेक्नीशियन के पद पर रीता गोस्वामी को चार्ज दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल द्वारा हल्दूचौड़ में 30 बैड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत कराया था, तकरीबन 9 वर्षों तक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण नहीं हो सका, जिसके चलते यह स्वास्थ्य केंद्र अब तक महज सफेद हाथी बना हुआ था, इसको लेकर समाजसेवी तथा पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ भट्ट द्वारा तमाम प्रयास किए गए, उनके द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई, जिसके बाद उत्तराखंड शासन द्वारा मार्च तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने का भरोसा दिलाया गया, कुल मिलाकर जारी आदेश से अब स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

To Top