लालकुआं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते हुए भाजपा सरकार की मामले में चुप्पी पर कड़े शब्दों में निंदा की।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन तिराहे पर केंद्र सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नई बाजी करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर सरेआम कत्लेआम किया जा रहा है, लंबे समय से वहां की सरकार की मिली भगत के चलते हिंदुओं का उत्पीड़न चल रहा है, परंतु भारत सरकार अब तक पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि सरकार को चाहिए कि वह तुरंत बांग्लादेश पर दबाव बनाते हुए वहां से राजनीतिक संबंध समाप्त कर दें, तथा बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने के लिए अन्य प्रयास भी करें, परंतु भारत सरकार द्वारा अब तक इस मामले में कोई भी आवश्यक कदम नहीं उठाए गए हैं, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की, तथा प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष भवन पांडे, महामंत्री माजिद अली, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, पूर्व सभासद हेमंत पांडे, कमलेश यादव, राजकुमार शर्मा और गुरदयाल सिंह मेहरा सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं में भारत के प्रधानमंत्री का पुतला दहन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता