उत्तराखण्ड

प्रशासन की सख्ती के बावजूद हल्द्वानी में जुटे दिग्गज कांग्रेसी और सैकड़ो खनन व्यवसायी………….….… शुरू किया यह आंदोलन………….. देखें वीडियो………………

हल्द्वानी। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर खनन व्यवसायियों द्वारा आज हल्द्वानी में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है, जिसमें सैकड़ो की संख्या में खनन व्यवसायी एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता जुटे हैं। इस दौरान खनन व्यवसाययों एवं कांग्रेसी नेताओं ने राज्य सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की, तथा गौला नदी का निजीकरण न करने जीपीएस व्यवस्था लागू न करने समेत तमाम मुद्दों को लेकर आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है, आज आयोजित धरना प्रदर्शन में खनन व्यवसायियों के परिजन भी पहुंचे हैं, जिन्होंने उक्त व्यवसाय को अपनी मुख्य आजीविका का स्रोत बताते हुए इसे समाप्त न करने की सरकार से गुहार लगाई है, बुद्ध पार्क में आयोजित धरने में प्रमुख रूप से उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, हरेंद्र बोरा, सतीश नैनवाल, संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी, महामंत्री जीवन कवड़वाल सहित सैकड़ो की संख्या में खनन व्यवसायी मौजूद हैं।

To Top