उत्तराखण्ड

क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त…………. जिला प्रशासन ने स्कूल कॉलेजों की बढाई छुट्टी…………… अब इस दिन खुलेंगे स्कूल कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र……… पढ़े आदेश……………

हल्द्वानी और आसपास के इलाके में सुबह से मूसलाधार बरसात, के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त गोला नदी का भी जल स्तर बढ़ा प्रशासन ने शनिवार की भी स्कूल कॉलेज की की छुट्टी

हल्द्वानी : मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था उसी के अनुरूप सुबह से ही लगातार हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाके में मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। बरसात से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं लगातार हुई बरसात से दोपहर तक शहर की नहर ओवरफ्लो होनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद के इन क्षेत्रों से झपटमारों द्वारा लूटे गए लाखों रुपए के 160 मोबाइल पुलिस ने किये जप्त ................देखें वीडियो यह बोले मोबाइल स्वामी..................

बरसात होते ही सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके के लिए रवाना हो गए। रकसिया नाला, कलसिया नाला, सहित दमवाढुंगा, हाइडल गेट व जल भराव वाले कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान लगातार हो रही बरसात की वजह से जगह-जगह पानी ओवरफ्लो होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी अगले 24 घंटे मानसून का रेडअलर्ट है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारी और और उनकी पत्नी को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम देने से मचा हड़कंप…………….. पुलिस कार्रवाई में जुटी................

प्रशासन द्वारा लगातार नदी और नहर के किनारे रह रहे लोगों को सचेत किया जा रहा है। उधर गौला, नंधौर नदी का भी जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है जिसे प्रशासन की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है।

To Top