उत्तराखण्ड

देवभूमि के कुमाऊं दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इस स्थान पर हुए भावुक………… प्रधानमंत्री की दरियादिली के कायल हुए यहां के निवासी…………… पढ़ें दिल को छू देने वाली खबर……………

देवभूमि उत्तराखंड के कुमांऊ दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर धाम से लेकर सीमांत क्षेत्र की जनता बेताब दिखी। चीन सीमा तक मोदी जिंदाबाद की गूंज रही।
पीएम ने पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मेरे परिवारजनों से की। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि हेलीपैड से सभा स्थल तक करीब सात किलोमीटर तक लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ मेरा स्वागत किया। यह जनता का प्यार ही है जो मैं यहां हूं। यहां लोगों ने इतना प्यार दिया है, यह मैं यह देखकर भावुक हूं। इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। इस दौरान जनसभा स्थल मोदी के जयकारों से गूंज गया। जनसभा सुनने आए लोगों की भारी भीड़ देखकर प्रदेश के नेता, मंत्रियों के साथ ही स्थानीय संगठन की भी बांछें खिल गईं। पीएम मोदी भी भीड़ से गदगद नजर आए।
दोपहर में प्रधानमंत्री जागेश्वर धाम से सोरघाटी की धरती पर उतरे। यहां उनके स्वागत के लिए छात्र और जनता बेसब्री से इंतजार करती रही। पीएम का काफिला जैसे-जैसे पिथौरागढ़ की तरफ बढ़ता गया लोग पुष्प वर्षा करते रहे।
स्कूली बच्चों ने छोलिया नृत्य के साथ ही हिलजात्रा का भी मंचन किया। केमू स्टेशन पर सड़क किनारे खड़े लोगों ने पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
पीएम ने भी आत्मीयता के साथ कार के अंदर से हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। जनसभा स्थल स्टेडियम पहुंचने पर पूरा पंडाल मोदी के जयकारों से गूंज गया। पीएम ने भी लोगों को निशाश नहीं किया उन्होंने गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का धन्यवाद किया।

To Top