हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग में हाथी ने दो भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें एक भाई को हाथी ने मौके पर ही पटक-पटक कर जान से मार दिया,
हल्द्वानी के तराई पूर्वी वन प्रभाग की किलपुरा रेंज में हाथी के हमले में युवक की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग हिमाशु बागड़ी ने जांच के आदेश दिए है.
मृतक के परिजनों के अनुसार दोनो चचेरे भाई जंगल में मवेशियों के लिए पत्ते तोड़ने गए थे एक भाई पेड़ के नीचे खड़ा था जब की दूसरा भाई पेड़ से पत्ते काट रहा था तभी वहां जंगली टस्कर हाथी आ गया उसने नीचे खड़े भाई को पटक पटक के मार दिया, जबकि दूसरा भाई हाथी का रौद्र रूप देख डरकर पेड़ पर ही छुप गया. उसने हाथी के जाने के बाद परिजनों को घटना की सारी जानकारी दी. हाथी द्वारा किसी की जान लेना का इस जंगल दूसरा मामला है पिछले 10 दिनों में हाथी दो लोगो की जान ले चुका है,
मृतक का नाम मोहम्मद सुलेमान पुत्र मोहम्मद सदीक उम्र 55 साल निवासी बिरिया मझोला बताया गया है, यह घटना रविवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है, इस मामले में डीएफओ ने जांच करने के लिए एसडीओ खटीमा को निर्देश दिये है. वही खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुवे मृतक के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने कहा कि युवक की मौत के मामले में एसडीओ खटीमा संचिता वर्मा को जांच के निर्देश दे दिये गये है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति साफ हो पायेगी, अगर हाथी से मौत हुई होगी तो इस मामले में नियम अनुसार जो भी मुआवजा है वो दिया जायेगा।
इस इलाके में हाथी द्वारा किसी व्यक्ति की जान लेने का यह दूसरा मामला सामने आया है, पिछले 10 दिनों मैं हाथी ने दो लोगों की जान ली है, फिलहाल इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन जंगल में फिलहाल लोगों के जाने पर वन महकमे ने रोक लगा दी है।