लालकुआं।
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ में छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार की सुबह से दोपहर 2 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही। इस वर्ष सबसे कम छात्र-छात्राओं ने मतदान में भागीदारी निभाई। कॉलेज में कुल 1347 मतदाताओं में से मात्र 731 छात्र-छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, बहुत ही कम छात्र-छात्राएं इस बार वोट देने कॉलेज पहुंचे। इस बार मंत्र 54.26 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने वोट डाले। दोपहर 3 बजे बाद मतगणना की तैयारी के लिए अधिकारी जुट गए थे।
अभी फाइनल रिजल्ट आना बाकी है
अध्यक्ष पद
योगेश कुमार- 256
दीपक- 235
सचिव पद
अक्षय कुमार-160
यशपाल- आगे-305
छात्रा उपाध्यक्ष पद
पूनम-139
ईशा उप्रेती-338
संयुक्त सचिव पद
सागर कुमार-153
गौरव बोरा- 308
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद
नितिन बमेटा- 240
प्रतिभा दानू-245


