उत्तराखण्ड

एलबीएस में छात्र संघ के चुनाव के लिए कुछ ही देर बाद होगा रिजल्ट प्रकाशित…….. पढ़ें यह है चुनावी गणित………

लालकुआं।

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ में छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार की सुबह से दोपहर 2 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही। इस वर्ष सबसे कम छात्र-छात्राओं ने मतदान में भागीदारी निभाई। कॉलेज में कुल 1347 मतदाताओं में से मात्र 731 छात्र-छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, बहुत ही कम छात्र-छात्राएं इस बार वोट देने कॉलेज पहुंचे। इस बार मंत्र 54.26 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने वोट डाले। दोपहर 3 बजे बाद मतगणना की तैयारी के लिए अधिकारी जुट गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की आयुषी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन:- उत्तराखंड सरकार ने किया सम्मानित....... देखें वीडियो

अभी फाइनल रिजल्ट आना बाकी है

अध्यक्ष पद
योगेश कुमार- 256
दीपक- 235

सचिव पद
अक्षय कुमार-160
यशपाल- आगे-305

छात्रा उपाध्यक्ष पद
पूनम-139
ईशा उप्रेती-338

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सरकार ने पेपर लीक मामले में जबरदस्त आंदोलन होने के बाद यूकेएसएसएससी परीक्षा की रद्द…………

संयुक्त सचिव पद
सागर कुमार-153
गौरव बोरा- 308

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद
नितिन बमेटा- 240
प्रतिभा दानू-245

Ad Ad Ad
To Top