लालकुआं। बुधवार की शाम सनी बाजार नाले में बहे 8 साल के रिजवान का शव आज दोपहर को मोटाहल्दू के सूफी भगवानपुर गांव की नहर से बरामद कर लिया गया है, जिसका लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजने की कार्रवाई की जा रही है, वहीं मौके पर उप जिला अधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा, तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।
हल्द्वानी में मंडी के पास शनि बाजार के सामने से बह रहे बरसाती नाले में बहे 8 वर्षीय रिजवान का आज शव बरामद हो गया है। बच्चे का शव सूफी भगवानपुर मोटाहल्दू की नहर में अत्यधिक क्षत विक्षत हालत में मिला है। बरसाती नाले में बहे बच्चे की खोजबीन में थाना बनभूलपुरा पुलिस, स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई थी। इसी दौरान आज दोपहर बच्चे का शव मिल गया है, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा के अनुसार आपदा मद से नियमानुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी, फिलहाल मौके पर एसडीएम परितोष वर्मा तहसीलदार सचिन कुमार थाना प्रभारी नीरज भाकुनी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद है। इधर लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक डी एस फ़र्त्याल पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी में लगे हुए थे, लापता बच्चे का शव मिलने से रिजवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।