लालकुआं। उत्तराखंड लेखपाल संघ द्वारा आज दिनांक 7 मार्च से तमाम प्रमाण पत्र बनाने से साफ इनकार करते हुए कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है, जिसके तहत अब आय प्रमाण पत्र, उत्तरजीबी प्रमाण पत्र, स्थाई निवास, ईडब्ल्यूएस सहित तमाम प्रमाण पत्रों में अपनी आख्या उप-राजस्व निरीक्षक नहीं लगा रहे हैं, जिससे क्षेत्र वासियों को भारी दिक्कतें होने लगी हैं। आज प्रातः से दोपहर तक भारी संख्या में प्रमाण पत्र बनाने वाले तहसील में पहुंचे परंतु पटवारियों के कार्य बहिष्कार के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ा, अब क्षेत्र के युवा पटवारियों के कार्य बहिष्कार समाप्त होने के इंतजार में है।।