उत्तराखण्ड

लालकुआं में आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम में इन्होंने जीता तीज क्वीन का खिताब……….. इन्होंने लगाए कार्यक्रम में चार चांद…………….

लालकुआं। भारत विकास परिषद शाखा लालकुआं के द्वारा तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से श्री गुरुद्वारा प्रांगण में मनाया गया।
जिसमें क्षेत्र की समाजसेवी डॉ सीमा मधवार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तीज त्यौहार में बच्चों ने डांस की सुंदर-सुंदर प्रस्तुति दी और महिलाओं में क्विज प्रोग्राम तंबोला म्यूजिकल चेयर मेहंदी लगाओ कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किए, जिसमें निशा जोशी को कार्यक्रम की तीज क्वीन चुना गया, कार्यक्रम की संयोजक भारत विकास परिषद शाखा लालकुआं की ऋतु अरोरा, सोनिया, नीलम भाटिया, किरन सेतिया, संजना बत्रा, सुषमा गर्ग, श्वेता चौधरी सोनिया सपरा रजनी भाटिया हिना अरोड़ा तारा पांडे राजलक्ष्मी पंडित पूजा अग्रवाल आकांक्षा अग्रवाल प्रिया अरोड़ा प्रिया अग्रवाल श्रीमती मधु अग्रवाल जया भाटिया आदि लगभग 5 दर्जन महिलाओं ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम का सफल संचालन आशु खुराना और प्रीति भाटिया ने संयुक्त रुप से किया।
इस दौरान तमाम दर्शकों ने कार्यक्रम को बेहद पसंद किया, तथा उन्हें पंजाबी और पर्वतीय गानों पर थिरकने को मजबूर कर दिया, कार्यकम में भारत विकास परिषद शाखा लालकुआं के डॉ राजकुमार सेठिया, सचिन चंद्रेश भाटिया कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ पंडित जुगल किशोर शाखा के सदस्यता प्रमुख सचिन अग्रवाल जी मौजूद रहे।

To Top