लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ युवा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि की सड़क के किनारे खड़ी कार को आज नगला की ओर को जा रहे हाइवा डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते उक्त गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आज सुबह करीब 9:30 बजे लालकुआँ मुख्य चौराहे के पास सड़क के किनारे खड़ी लालकुआँ विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के प्रतिनिधि सोनू पाण्डेय कार कोतवाली चौराहे के समीप सड़क के किनारे खड़ी कर बगल की दुकान में गए थे तभी कार में हल्दूचौड़ की ओर से आ रहे हाईवा डम्पर ने अचानक टक्कर मार दी, गनीमत रही कि विधायक प्रतिनिधि सोनू पाण्डेय उस समय गाड़ी खड़ी करके किसी काम से एक दुकान में गए हुए थे, परंतु कार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, तथा कार में बैठे ना होने के चलते विधायक प्रतिनिधि भी बाल बाल बच गए, जिसके बाद क्षेत्रवासियों द्वारा डम्पर चालक को रोक दिया गया, जिसके बाद डम्पर चालक ने डम्पर स्वामी से बात कराई जिसके बाद दोनों पक्षो में क्षतिग्रस्त कार को ठीक कराने पर समझौता हो गया।