हल्द्वानी। भाइयों के बीच विवाद के बाद नैनीताल क्षेत्र में एक ने गुस्से में एक भाई ने फिनाइल गटक लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मल्लीताल गाड़ी पड़ाव निवासी दो भाई किसी बात को लेकर आपस में झगड़ने लगे। बात मारपीट तक पहुंची तो स्वजनों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामला शांत करवाया। इस दौरान गुस्से में एक भाई ने फिनाइल पी लिया। हालत बिगड़ने पर स्थानीय बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। मल्लीताल कोतवाली के एसएसआइ दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।