हल्द्वानी। रामपुर रोड पर बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक रपट गई। हादसे में बाइक चालक युवक घायल हो गया, जबकि पीछे बैठे युवक की गिरने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। संजयनगर खेड़ा रुद्रपुर निवासी राकेश सरकार (34) पुत्र वीरेंद्र सरकार रुद्रपुर में कपड़े की दुकान में काम करता था। सोमवार को राकेश अपने दोस्त धरम सरकार के साथ हल्द्वानी घूमने आया था। अमृतपुर में घूमने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे दोनों दोस्त रामपुर रोड पर जियो पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि तभी अचानक एक बच्चा मोटर साइकिल के आगे आ गया। बाइक चालक धरम ने तेजी से ब्रेक लगाए तो बच्चा तो निकल गया लेकिन मोटर साइकिल रपट गई और पीछे बैठा राकेश सिर के बल सड़क पर गिर गया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। धरम के हाथ में भी चोट आई है।