उत्तराखण्ड

लालकुआं और हल्दूचौड़ समेत तमाम क्षेत्रों में डेंगू का कहर हुआ शुरू………. कई लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती…………. इनमें हुई डेंगू की पुष्टि………..

लालकुआं। क्षेत्र में डेंगू का कहर फिर से होने लगा है, 24 घंटे के भीतर यहां दो डेंगू के रोगी मिले हैं, जिन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसके अलावा क्षेत्र में भारी संख्या में लोग इन दोनों वायरल ज्वर से पीड़ित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर एक निवासी नवीन मेर की 30 वर्षीय पत्नी कमला मेर को हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में बुखार आने पर ले जाया गया तो चिकित्सालय स्टाफ ने जैसे ही उसकी डेंगू जांच की तो वह पॉजिटिव निकली, जिससे उसके परिवार में हड़कंप मच गया है, इसके अलावा बबूर गुम्टी निवासी सेंचुरी पेपर मिलकर्मी लीलाधर भट्ट की 44 वर्षीय पत्नी हेमा भट्ट को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में बुखार होने पर उपचार के लिए ले जाया गया तो वहां उनकी भी रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई है, इसके अलावा नगर के विभिन्न वार्डों में लोगों को वायरल ज्वर से पीड़ित होने की सूचना मिल रही है, परंतु नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि सेवा नहीं होने के चलते रोगियों को दूसरे शहरों की शरण लेनी पड़ रही है, गरीबों का इससे हाल है।

To Top