लालकुआं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा वीआईपी गेट क्षेत्र में बनाए जा रहे डिवाइर एवं सड़क मरम्मत कार्य के चलते तथा क्षेत्र में कोहरा होने से यहां वीआईपी गेट के समीप मोटरसाइकिल और गन्ने से लदी ओवर लोड ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत के चलते यहां मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया है, युवक के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 10:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग में वीआईपी गेट के समीप गन्ने से लदे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोग वाहन में लाद कर कोतवाली लेकर आये जहां से 108 सेवा द्वारा हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया है, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक के सिर में चोट है, जिसे 108 द्वारा हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया है।