उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में सरेआम टैक्सी से 1.55 लाख के मोबाइल हुए चोरी………..

हल्द्वानी। भोटियापड़ाव पुलिस ने टैक्सी से 1.55 लाख के छह महंगे मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन आरोपित दमुवादूंगा निवासी लक्ष्मण मौर्य, उमेश मौर्य व तनिष्क मौर्य को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी का नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के इस क्षेत्र में मनाया जन्मदिन……………… देखें वीडियो……………….

भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज कुमकुम धानिक ने बताया कि आवास विकास की बीएसएनएल कालोनी निवासी मयंक सिंह मपवाल मुनस्यारी में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। आठ जनवरी को वहां भेजने को एक टैक्सी में 1.55 लाख रुपये के छह मोबाइल व दो डमी रखवाए रास्ते से चोरी हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी से सुराग जुटाए।

To Top