हल्द्वानी। नगर में पड़ोसी द्वारा अचानक हमला कर महिला एवं उसके तीन बेटों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सरफिरे युवक ने अपनी रिश्ते की मामी सहित उसके तीन बेटों के पर चाकू से हमला बोलकर उन्हें लहूलुहान कर दिया है. हमले में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि उसके तीनों बेटे घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि दुकान के कारोबार को लेकर काफी दिनों से दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा था जिसके बाद युवक ने हमला किया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर मोहम्मदी चौक निवासी 54 वर्षीय महिला अमीर जहां पर उसके रिश्ते के भांजे ने अचानक चाकू से हमला कर दिया, इस दौरान आरोपी युवक ने महिला के सीने और पेट मे चाकू से कई वार कर दिए, जख्मी महिला को देखकर उसके बेटों ने बचाने की कोशिश की हो आरोपी ने उन पर भी हमला बोल दिया, जिसमे वह घायल हो गये,भीड़ को देख युवक वहां से फरार हो गया, इस दौरान परिवार वाले सभी घायलों को बेस अस्पताल लेकर गए जहां सभी का इलाज चल रहा है, जहां अमीर जहां की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला आरोपी का नाम सखावत है और दोनों का घर आमने-सामने है, पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था. एक दिन पहले आरोपी युवक सखावत ने जान से मारने की धमकी दी थी वह मंगलवार को घर में से चाकू निकाल घर के बाहर बैठी महिला पर चाकू से हमला बोल दिया. परिवार वालों का आरोप है कि इसको लेकर पहले भी पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका नतीजा है कि आज आरोपी ने चाकू से पुनः हमला कर दिया।
पुलिस कहना है कि फिलहाल अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आते ही मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।