उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में युवती को धर्मांतरण के लिए इस तरह दबाव बना रहा था युवक……….. आरोपी की दुकान में पहुंचकर कर डाला यह काम………….

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में दूसरे – समुदाय के एक युवक ने ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती पर शादी और धर्मांतरण का दबाव बनाया। इसके लिए न मानने पर युवक ने मोबाइल फोन पर मेसेज भेजकर धमकाया तो मामला हिंदूवादी संगठनों तक पहुंच गया। संगठन के लोगों ने आरोपी यासीन खान की दुकान पर पहुंचकर हंगामा किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लामाचौड़ में रहने वाली इस युवती के ब्यूटी पार्लर के नजदीक ही यासीन की फर्नीचर की दुकान है।

यह भी पढ़ें 👉  यह राजनीतिक दल उत्तराखंड में निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े करेगा प्रत्याशी............... इन्हें बनाया लालकुआं से उम्मीदवार.............

युवती की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी शादी यूपी के एक जिले में तय हो चुकी है। इसके बावजूद फतेहपुर लामाचौड़ में फर्नीचर की दुकान चलाने वाला यासीन उसे फोन करके व मेसेज भेजकर धर्मांतरण कर शादी करने का दबाव बना रहा है। इसके लिए तैयार न होने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने यासीन का मोबाइल नंबर अपने फोन में ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद अब वह उसे दूसरे नंबर से फोन कर धमका रहा है। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने यासीन की दुकान पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद यासीन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि युवती की तहरीर पर यौन उत्पीड़न, पीछा करने और धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।

To Top