उत्तराखण्ड

रुद्रपुर में टियर गन से फायर के दौरान एसएसपी उधम सिंह नगर और इंस्पेक्टर गंभीर घायल………… मामले की जांच शुरू………..

रुद्रपुर। पुलिस लाइन रुद्रपुर में महानिरीक्षक (डीआइजी) कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत के सामने टियर गन (आंसू गैस के गोले दागने वाली बंदूक) ट्रायल के दौरान हादसा हो गया। टियर गन से फायर करते ही बैरल का सेल (यूनिट) फट गया। इससे ट्रायल दे रहे एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी व प्रतिसार निरीक्षक (आरआइ) घायल हो गए। दोनों के हाथ में गंभीर चोट आई।

डीआइजी योगेंद्र सिंह रावत बुधवार सुबह पुलिस लाइन में निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस महकमा एक दिन पहले से ही तैयारियों में जुटा था। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ निहारिका ने डीआइजी की अगुआई की। इसके बाद एसएसपी स्वयं टियर गन से डेमो देने लगे। जैसे ही उन्होंने फायर किया बैरल का सेल फट गया। जिसकी चपेट में आकर एसएसपी और आरआइ मनीष शर्मा घायल हो गए। दोनों को तत्काल निजी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान समीप ही मौजूद डीआइजी बाल-बाल बच गए। टियर गन कितनी पुरानी थी, पहले इसका ट्रायल हुआ था या नहीं आदि तमाम सवाल उठने के बाद अब इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

To Top