उत्तराखण्ड

हल्द्वानी से पहाड़ को जा रही मैक्स खाई में गिरी……….. 10 से अधिक गंभीर घायल………. पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल………. पढ़ें घायलों की सूची……….

हल्द्वानी। हल्द्वानी से पहाड़ को जा रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

आज दिनांक 19/02/2024 को धारी व धनाचूली के बीच में एक वाहन मैक्स संख्या UK04 TA2025 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर चौकी धारी और थाना मुक्तेश्वर से फोर्स मौके पर पहुंचा जिनके द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 10 व्यक्तियों (चालक सहित) को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर 108 व प्राइवेट वाहनों से सीएससी पदमपुरी भेजा गया । घायलों की सूची निम्नवत है।
  1. जीवन चंद्र पुत्र रणजीत राम उम्र 38 वर्ष निवासी दमुआधूंगा हल्द्वानी जिला नैनीताल
  2. श्रीमती मधुलिका पत्नी दिनेश गंगवार उम्र 38 वर्ष निवासी हाइडल कॉलोनी हल्द्वानी जिला नैनीताल
  3. श्रीमती दीपा बोरा पत्नी सुरेंद्र सिंह बोरा उम्र 36 वर्ष निवासी देवल चोर हल्द्वानी जिला नैनीताल
  4. नीतू उपाध्याय वाइफ का हेमंत उपाध्याय उम्र 40 वर्ष निवासी हिम्मतपुर हल्द्वानी
  5. श्रीमती मंजू शर्मा पत्नी मुकेश शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी दमुआधुंगा हल्द्वानी जिला नैनीताल
  6. श्रीमती अर्चना आर्य पत्नी सिद्धार्थ आर्य उम्र 37 वर्ष निवासी कटघरिया हल्द्वानी जिला नैनीताल
  7. श्री षष्टी दत्त जोशी पुत्र प्रेम बल्लभ उम्र 70 वर्ष निवासी सिंगरौली जिला अल्मोड़ा
  8. श्री बच्ची सिंह पुत्र हर सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी फागु जेंती जिला अल्मोड़ा
  9. श्री विश्वास पुत्र प्रदीप कुमार उम्र 38 वर्ष निवासी नैनीताल
  10. श्रीमती बीना जोशी पत्नी मनोज कुमार जोशी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जयंती जिला अल्मोड़ा
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में विकास के नए आयाम:--- विकसित होगा 196 बेड का अस्पताल.......... 141 बेड का यहां बनेगा रैन बसेरा.......... इतने पद होंगे स्वीकृत...........

राहत बचाव टीम-
1.SI मनीषा सिंह

  1. HC बालक गिरी
  2. HC जीवनाथ
  3. Con. राजेंद्र सिंह
  4. HG जीवन चंद्र
To Top